पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार (Janta Darbar Program) में लोगों की समस्याएं सुनीं. इसी कड़ी में प्रोत्साहन राशि का मामला लेकर बेगूसराय से तीन लड़कियां पहुंची थीं. तीनों का एक ही मामला देख सीएम ने तुरंत शिक्षा मंत्री को फोन लगाने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें:बीच जनता दरबार में CM नीतीश ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- 'काफी केस आ रहे हैं.. देख लीजिए'
दरअसल, फरियाद सुनने के दौरान बेगूसराय से पहुंची एक लड़की ने सीएम के सामने प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत की. जिसके बाद एक दूसरी लड़की यही शिकायत सीएम से की. उसके बाद तिसरी लड़की भी यही समस्या लेकर पहुंची. तीनों की एक ही समस्या को देखते हुए सीएम ने तुरंत शिक्षा मंत्री को फोन लगाने का आदेश.
सीएम ने शिक्षा मंत्री को फोन पर निर्देश दिया की तीनों लड़कियां 2019 में पास की है लेकिन अभी तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. सीएम ने मंत्री से कहा कि तुरंत देखिये इस मामले को, प्रोत्साहन राशि इन लोगों को क्यों नहीं मिली है.
बता दें कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होता है. एक दिन में मुख्यमंत्री कई लोगों से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है. हर सोमवार को अलग-अलग विभाग की समस्याएं ली जाती है. जनता दरबार में जिस दिन जिस विभाग की समस्या सुनी जाती है, उस दिन उस विभाग के तमाम पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहते हैं.
ये भी पढ़ें- आज अधिकारियों पर काफी गरम दिखे CM नीतीश, जनता दरबार में कई बार लगा दी क्लास