पटनाःजनता दरबार (Janta Darbar) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक्शन मोड में दिख रहे हैं. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद निदान के लिए उन्हें आश्वासन तो दे ही रहे हैं, मंत्रियों और अधिकारियों को तुरंत फोन भी घुमा रहे हैं. सोमवार को अनुदानित कॉलेज से पहुंचे एक शिक्षक की शिकायत सुनकर सीएम ने तुरंत शिक्षा मंत्री (Education Minister) को फोन लगा और उन्हें कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढे़ं- लड़की की फरियाद- 'मुख्यमंत्री जी.. मनोज हमारा बकाया पैसा नहीं देता है...मांगने पर गाली देता है...'
"सर... हम अनुदानित कॉलेज से आए हैं. आपने तो पैसे दिए हैं, बोर्ड (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति) प्रबंधक को पैसा देता है लेकिन प्रबंधक हमलोगों को लूट लेता है. उसके बाद वह सांठ-गांठ करके हमेशा पैसा ले ही जाता है. 2018 से ठीक से नहीं चल रहा है."- फरियादी शिक्षक
दरअसल, जनता दरबार में पहुंचे फरियादी ने सीएम नीतीश कुमार को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हम अनुदानित कॉलेज से हैं. आपकी ओर से तो पैसे आए हैं, लेकिन उन्हें नहीं मिल पा रहा है. क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रबंधक को पैसा देता लेकिन प्रबंधक सांठ-गांठ करके हमको लूट लेता है. यह सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से बात की.