पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2021 की आखिरी कैबिनेट बैठक (Cm Nitish kumar Cabinet Meeting) करेंगे. मुख्य सचिवालय स्थित सभा कक्ष में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह बैठक साढ़े ग्यारह बजे शुरु होगी. इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है.
इसे भी पढ़ें- Year Ender 2021: 'बीजेपी विधायक की सुंदरता से लेकर गोली मरवा दें के नीतीश के बयानों से मचा था बवाल'
बता दें कि इससे पहले की बैठक सीएम नीतीश ने पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में की थी. कहा जा रहा था कि यही बैठक साल की आखिरी बैठक होगी लेकिन सीएम ने आज फिर बैठक बुलाई है.
बता दें कि वाल्मीकिनगर में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी थी. चर्चा थी कि बगहा को नए जिले का दर्जा दिया जाएगा लेकिन नहीं मिल सका. इस बैठक में पटना के अंजुमन इस्लामिया के पुनर्निर्माण के लिए 50 करोड़ 64 लाख 36 हजार रुपए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी, वहीं नगर पालिका नगर योजना पर्येवेक्षक संवर्ग नियमावली 2021 को भी स्वीकृति मिली थी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP