बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर लगेगी मुहर - नीतीश कैबिनेट की बैठक आज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे एक सप्ताह बाद फिर से कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 8:50 AM IST

पटनाःसीएमनीतीश कुमार कीकैबिनेट बैठकआज मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4:30 बजे से होगी. पिछले कैबिनेट की बैठक 5 सितंबर को हुई थी, जिसमें 32 एजेंट पर मुहर लगी थी. मुंगेर में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण के लिए एक अरब 51 करोड़ 13 लाख 9700 रुपए की कैबिनेट में स्वीकृति दी थी. वहीं गोपालगंज में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लिए दो अब 99 करोड़ 78 लख रुपए की स्वीकृति भी दी गयी थी.

ये भी पढ़ेंःNitish Cabinet Meeting: प्रवासी मजदूरों को लेकर बड़ा फैसला..अब मृत्यु होने पर आश्रितों को सरकार देगी दो लाख

पिछली बार इन ऐजडों पर लगी थी मुहर: पटना विश्वविद्यालय में जी प्लस 7 बालिका छात्रावास एवं स्टाफ क्वार्टर जी प्लस 3 के निर्माण के लिए एक अरब 63 करोड़ 60 लाख 29 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी. उसके साथ ठोस एवं सरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 4000 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गयी. सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर के विकास के लिए 72 करोड़ 37 लख रुपये की स्वीकृति दी गयी थी. इसके साथ गयाजी धाम में बिहार के सबसे बड़े धर्मशाला के निर्माण के लिए 120 करोड़ की स्वीकृति भी दी गयी थी.

नौकरी और रोजगार से जुड़े ऐजेडों पर होगी नजरः वहीं बिहार कारा सेवा तत्कालीन उपमहानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं बिहार पटना संलग्न सहित खुदीराम बॉश केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर शिवेंद्र प्रियदर्शी की सेवा से बर्खास्तगी पर मुहर भी लगी थी. आज भी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लग सकती है, लेकिन सबकी नजर नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार क्या फैसला लेती है उसे पर रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details