बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

पटना में आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, 1 सप्ताह बाद हो रही कैबिनेट की इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

नीतीश कुमार कैबिनेट मीटिंग
नीतीश कुमार कैबिनेट मीटिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 8:34 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 8:56 AM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है, पिछले सप्ताह विपक्षी दलों की बैठक के कारण कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई थी, 1 सप्ताह बाद हो रही कैबिनेट की बैठक में आज कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट विभाग की ओर से सभी संबंधित विभागों को तैयारी को लेकर लेटर जारी किया गया है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी.

ये भी पढ़ेंःCM Nitish Kumar ने सूखाग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण.. ले सकते हैं बड़ा फैसला

22 अगस्त को हुई थी पिछली बैठकःपिछली कैबिनेट की बैठक 22 अगस्त को हुई थी, जिसमें 25 एजेंडे पर मुहर लगी थी. सहरसा में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने का बड़ा फैसला लिया गया था, 9 प्रमंडल में से केवल सहरसा में ही मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नहीं था लंबे समय से मांग हो रही थी और उसी के बाद सरकार ने यह फैसला लिया था. इसके अलावा सात निश्चय कार्यक्रम के तहत शेखपुरा में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के निर्माण के लिए 110 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति भी दी गई थी.

पिछली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयः इसके अलावा 10 डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय पटना, नवादा, सुपौल, समस्तीपुर गया, दरभंगा में निर्माण करने का फैसला भी लिया गया था. एक विद्यालय के निर्माण पर 46 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. वहीं आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय 2 के तहत पटना शहर के सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार के लिये 259 करोड़ 81 लाख की स्वीकृति भी दी गई थी. इसी तरह कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे.

कैबिनेट की बैठक पर रहेगी नजरः पिछले सप्ताह मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक के कारण मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक नहीं की थी 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक हुई थी इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे लेकिन आज हो रही कैबिनेट की बैठक पर एक बार फिर से सब की नजर नौकरी और रोजगार को लेकर रहेगी की सरकार क्या कुछ फैसला लेती है

Last Updated : Sep 5, 2023, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details