पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. जिसके बाद शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई. जिसमें तेजस्वी यादव समेत सभी मंत्री शामिल हुए. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य विभागों के एक एजेंडे पर मुहर लगी है. बता दें कि महागठबंधन सरकार की ये दूसरी कैबिनेट की बैठक है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी मंत्रियों के साथ यह पहली बैठक है.
ये भी पढ़ें-नीतीश के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, तेजस्वी को स्वास्थ्य तो तेजप्रताप को मिला पर्यावरण विभाग
ग्रामीण विकास विभाग के एक एजेंडे पर कैबिनेट की मुहर: जल जीवन हरियाली को लेकर 2022 से 23 और 2024-25 के लिए होने वाले अनुमानित खर्च के लिए 12 हजार 568 करोड़ 97 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.