बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार के 71वें जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत इन बड़े नेताओं ने दी बधाई

आज सीएम नीतीश कुमार का 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई संदेश दिया है. किसी ने ट्वीट पर तो किसी ने फोन कर बधाई दी है. पढ़ें रिपोर्ट..

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Mar 1, 2022, 3:53 PM IST

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आज 71 वां जन्मदिन है. इस अवसर पर बिहार समेत देश भर से नीतीश कुमार को बधाई संदेश (Nitish Kumar Birthday Greeting) दिये जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी. नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर सुबह-सुबह ही पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने टेलीफोन पर जन्मदिन की बधाई दी. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं अन्य नेताओं ने ट्वीट कर बधाई संदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- 1 मार्च को CM नीतीश का जन्मदिन, बधाई पोस्टरों से पटा पूरा पटना

वैसे तो नीतीश कुमार जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम में शामिल नहीं होते हैं, लेकिन पार्टी नेताओं की ओर से पिछले साल से विकास दिवस के रूप में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस साल भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने 1 मार्च से 1 साल तक के लिए कार्यक्रम चलाने की घोषणा कर रखी है. पार्टी की ओर से नीतीश कुमार के 71वें जन्म दिवस के अवसर पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है लेकिन उन्हें कापी संख्या में लोग बधाई दे रहे हैं.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित पार्टी के अन्य कई नेताओं ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं काफी लोग उन्हें फोन कर बधाई दे रहे हैं. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की है. उद्योग विभाग के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कहा कि "तुम जियो हजार साल और साल के दिन हो पचास हजार". इनके साथ ही बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. पटना के अलावा बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी नेता-कार्यकर्ता नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

सीएम नीतीश के जन्मदिन पर पूरा पटना बधाई पोस्टरों (Posters for CM Nitish Kumar Birthday in Patna) से पट गया है. जदयू नेता और कार्यकर्ताओं में बधाई देने के लिए होड़ लगी हुई है. पार्टी नेताओं की ओर से पिछले साल से विकास दिवस के रूप में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. पार्टी नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जन्मदिन को लेकर पूरा पटना में पोस्टर लगाया गया है. जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता की ओर से पार्टी कार्यालय में भी कई पोस्टर लगाए गए हैं और मुख्यमंत्री को बधाई दी जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details