पटना:राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजनीति से जुड़े लोगों से लेकर प्रदेश की आम जनता अपने-अपने अंदाज में मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे हैं. इस क्रम में पूर्व विधान पार्षद व बिहार मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रणबीर नंदन ने डाक तार भवन में बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन (Celebrated CM Nitish Kumar by organizing Race Competition) कराया. इस दौरान मुख्यमंत्री के 71वां जन्मदिन अवसर पर 71 नारियल भी फोड़े गए और 71 दीप जलाकर केक काटा गया.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर जदयू मुखपत्र 'संधान' का लोकार्पण, पार्टी नेताओं ने की सीएम की तारीफ
इसके बाद धर्माचार्यों ने सर्वधर्म प्रार्थना कर उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. कार्यक्रम के दौरान चीफ मिनीस्टर बर्थडे ब्लेसिंग प्राईज मनी ओपेन रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और युवा धावक शामिल हुए. दौड़ आरपीएस मोड़ से शुरू होकर आर ब्लॉक स्थित डाक भवन पर आकर समाप्त हुई. करीब 12 किमी लंबे इस दौड़ में विजेता धावकों को पुरस्कार दिए गए.