बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपने मंत्री के आवास पर दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए सीएम नीतीश, रत्नेश सदा बोले- 'बीजेपी वाले अफवाह फैला रहे' - Makar Sankranti Politics

आज मकर संक्रांति है. इस दिन बिहार में दही चूड़ा की पॉलिटिक्स फेमस है. इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार मंत्री रत्नेश सदा के आवास पहुंचे. रत्नेश सदा ने कहा कि बीजेपी के लोग भ्रम फैला रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

CM Nitish Kumar Etv Bharat
CM Nitish Kumar Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 3:36 PM IST

रत्नेश सदा के आवास पहुंचे नीतीश कुमार.

पटना :बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा की पॉलिटिक्स चल रही है. एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी की ओर से दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड की ओर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रत्नेश सदा के आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन हुआ.

रत्नेश सदा के यहां दही-चूड़ा खाने पहुंचे CM नीतीश : मंत्री रत्नेश सदा के यहां दही चूड़ा भोज में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. नीतीश कुमार काफी समय तक मंत्री रत्नेश सदा के आवास पर रहे. मंत्री रत्नेश सदा ने फूलों का गुलदस्ता देकर पैर छूते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया.

नीतीश कुमार को फूलों का गुलदस्ता देते रत्नेश सदा.

फोन आने पर तैयारी हुई शुरू : वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रत्नेश सदा ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा भोज की परंपरा रही है. कल देर शाम 6:30 बजे उनके पास फोन आया कि 12:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोज में शामिल होंगे और इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी.

''बीजेपी के लोग यह कहकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में जाने वाले हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. राम मंदिर के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है. आधे अधूरे तरीके से तैयार हुए राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करना सिर्फ राजनीतिकरण है. चार शंकराचार्य इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं.''- रत्नेश सदा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री, बिहार

मांझी पर कसा तंज : वहीं जीतन राम मांझी के बारे में रत्नेश सदा ने कहा कि ट्वीट करके वह सिर्फ भ्रम पैदा कर रहे हैं. उनको दूसरे जगह लोकसभा सीट मिलना तय नहीं है. अगर भाजपा उन्हें लोकसभा में एक भी सीट दे देगी तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी.

ये भी पढ़ें :-

नीतीश कुमार महज 10 मिनट लालू आवास पर रुके, छोटे भाई को बड़े भाई ने विजयी भव का नहीं लगाया तिलक

मकर संक्रांति पर बन रहा रवि योग का संयोग, आज सूर्य ने मकर राशि में किया प्रवेश

Last Updated : Jan 15, 2024, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details