पटना :बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा की पॉलिटिक्स चल रही है. एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी की ओर से दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड की ओर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री रत्नेश सदा के आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन हुआ.
रत्नेश सदा के यहां दही-चूड़ा खाने पहुंचे CM नीतीश : मंत्री रत्नेश सदा के यहां दही चूड़ा भोज में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. नीतीश कुमार काफी समय तक मंत्री रत्नेश सदा के आवास पर रहे. मंत्री रत्नेश सदा ने फूलों का गुलदस्ता देकर पैर छूते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया.
फोन आने पर तैयारी हुई शुरू : वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रत्नेश सदा ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर दही चूड़ा भोज की परंपरा रही है. कल देर शाम 6:30 बजे उनके पास फोन आया कि 12:30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोज में शामिल होंगे और इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी.
''बीजेपी के लोग यह कहकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में जाने वाले हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. राम मंदिर के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है. आधे अधूरे तरीके से तैयार हुए राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करना सिर्फ राजनीतिकरण है. चार शंकराचार्य इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं.''- रत्नेश सदा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री, बिहार