बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए CM नीतीश कुमार - Shraddha Karma of former Chief Minister Jagannath Mishra

पटना के शास्त्रीनगर स्थित डॉ. मिश्रा के आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. जगन्नाथ मिश्रा के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.

जगन्नाथ मिश्रा के चित्र पर माल्यापर्ण

By

Published : Aug 31, 2019, 8:14 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. पटना के शास्त्रीनगर स्थित डॉ. मिश्रा के आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और जगन्नाथ मिश्रा के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र संजीव मिश्रा, मनीष मिश्रा और नीतीश मिश्रा को सांत्वना दी. मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, उद्योग मंत्री श्याम रजक, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, योजना व विकास मंत्री महेश्वर हजारी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यासजी समेत कई लोग जगन्नाथ मिश्रा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने उनके आवास पर गए थे.

जगन्नाथ मिश्रा के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल नीतीश कुमार

सीएम की तबीयत खराब
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत पिछले दो-तीन दिनों से ठीक नहीं थी. उनके सारे कार्यक्रम रद्द थे. लेकिन वो जगन्नाथ मिश्रा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 दिनों का राजकीय शोक भी घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details