पटनाःबिहार केसीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रशांत किशोरपर हमला (Nitish kumar Attacked On Prashant Kishor) बोला है. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के एजेंडे पर चल रहा है, उसे जो मन में आता है बोलता है. हम लोगों का इससे कोई लेना देना नहीं है, उसे जो बोलना है बोलने दीजिए. सीएम नीतीश ने ये भी साफ किया कि उन्होंने पीके को नहीं बुलाया था, वो खुद मिलने आया था. दरअसल हाल ही में प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश ने उन्हें एक बार फिर अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था. इस दौरान नीतीश ने दावा किया कि, 'प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Advises To Merge JDU With Congress) ने 5 साल पहले जेडीयू का कांग्रेस में विलय करने की सलाह दी थी, लेकिन हमने इसे ठुकरा दिया'.
ये भी पढ़ेंःबोले प्रशांत किशोर- सत्य है.. 30 साल के लालू-नीतीश राज के बाद भी बिहार देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य
'मैंने कोई ऑफर नहीं दिया' : नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है कि वो कांग्रेस में जेडीयू का विलय कराना चाहते थे. नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें पद का ऑफर दिया गया था. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है. मैंने कोई ऑफर नहीं दिया. वो ऐसे ही बोलते रहते हैं. उनकी जो मर्जी बोलते रहें. वो तो जहां गए हैं, उसी के हिसाब से काम कर रहे हैं.