बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश पहुंचे पटना, आज गया और औरंगाबाद का करेंगे हवाई सर्वे - attacks

मुख्यमंत्री आज औरंगाबाद और गया का हवाई सर्वे करने जा रहे हैं. विपक्ष इस बात को लेकर लगातार निशाना साध रहा है.

नीतीश कुमार

By

Published : Jun 20, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 5:27 PM IST

पटना: ऑल पार्टी मीटिंग के बाद दिल्ली से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना पहुंचे. मुख्यमंत्री आज गया और औरंगाबाद के दौरे पर निकलेंगे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से इन जगहों का हवाई सर्वे करेंगे. यहां पर लू से सबसे अधिक मौतें हुई है. इसको लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को डर है कि गया औरंगाबाद में जिस तरह से लू लगने से लोगों की मौत हुई है. वहां पर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी होगी इसीलिए मुख्यमंत्री हवाई सर्वे करने जा रहे हैं.

पटना पहुंचे नीतीश कुमार


बता दें कि मुख्यमंत्री आज दोपहर 3:30 बजे गया और औरंगाबाद के लिए हेलीकॉप्टर से निकलेंगे. मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चों की मौत होने के बाद भी मुख्यमंत्री वहां पहुंचे थे. आज मुख्यमंत्री औरंगाबाद और गया जा रहे हैं. विपक्ष इस बात को लेकर लगातार निशाना साध रहा है.

सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रही है विपक्ष
विपक्ष का कहना है कि सूबे में लगातार चमकी बुखार और लू से सैकड़ों लोग मर रहे हैं और सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. विपक्ष का साफ-साफ आरोप है कि सरकार की लापरवाही के कारण ही ऐसी घटनाएं हुई है. बता दें कि प्रदेश में अब तक चमकी बुखार और लू से 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद सरकार ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.

Last Updated : Jun 20, 2019, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details