बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 25 हजार की क्षमता का बनेगा परीक्षा भवन, CM नीतीश कुमार ने दी हरी झंडी - सचिव शिक्षा आरके महाजन

परीक्षा हॉल का निर्माण गांधी सेतु से 100 मीटर की दूरी पर 6.79 एकड़ में ओल्ड बाईपास के पास किया जाएगा. यहां ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था रहेगी. सीएम नीतीश ने हर जिले में इसी तरह के भवन निर्माण का निर्देश दिया है.

PATNA
बैठक करते सीएम नीतीश

By

Published : Jan 23, 2020, 7:11 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में 25 हजार की क्षमता वाले परीक्षा परिसर के निर्माण को सीएम नीतीश कुमार ने हरी झंडी दे दी है. सीएम आवास में हुई बैठक में नीतीश कुमार ने इस पर मुहर लगा दी. यह प्रेजेंटेशन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से दी गई. परीक्षा भवन में सीसीटीवी और जैमर लगाया जाएगा. वहीं, सीएम ने इस तरह के भवन सभी जिलों में बनाने का भी निर्देश दिया है.

परीक्षा परिसर के निर्माण को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. एक अणे मार्ग में प्रेजेंटेशन के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने अलग-अलग परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा समिति हर साल मैट्रिक, इंटरमीडिएट सहित कई अन्य परीक्षाएं आयोजित कराती है.

सीएम आवास कार्यालय

परीक्षाओं से प्रभावित हो रहे शिक्षण कार्य
प्रजेंटेशन के दौरान सीएम के सामने पटना में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के परीक्षा का आयोजन के बारे भी बताया गया. परीक्षा के कारण कई स्कूल, कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनने की वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है. परीक्षा समिति की तरफ से बताया गया है कि भवन निर्माण से समस्याओं का समाधान हो सकता है.

बैठक में मौजूद अधिकारी

ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों परीक्षा की व्यवस्था
आनंद किशोर ने बताया कि नये भवन में ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था रहेगी. ऑफलाइन परीक्षा के लिए 44 हॉल में 20, 680 और ऑनलाइन के लिए 20 हॉल में 4, 400 परीक्षार्थियों बैठ सकते हैं. कुल 25, 080 परीक्षार्थियों एक साथ बैठ कर परीक्षा दे सकते हैं. पूरे परीक्षा हॉल में सीसीटीवी और जैमर की व्यवस्था रहेगी. वहीं, प्रत्येक भवन के ऊपर सोलर पैनल और स्क्लेटर की व्यवस्था होगी. जबकि सुरक्षा के लिए 52 सिपाही तैनात रहेंगे. जिनके लिए दो एक बैरक वहीं, सपोर्टिंग स्टाफ के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ओल्ड बाईपास के पास होगा निर्माण
आनंद किशोर के मुताबिक निर्माण गांधी सेतु से 100 मीटर की दूरी पर 6.79 एकड़ में ओल्ड बाईपास के पास किया जाएगा. 5.78 एकड़ जमीन बीएसईबी को ट्रांसफर किया जा चुका है जबकि सीएस 1.1 एकड़ जमीन ट्रांसफर के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं, सीएम ने कहा कि गैरमजरुआ जमीन को ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. जबकि 1.1 एकड़ जमीन पर बने तालाब का सौन्दर्यीकरण और चारों तरफ पेड़ लगाने की बात कही. दूसरी तरफ सीएम ने अधिकारियों को परीक्षा केंद्र के चहारदीवारी निर्माण का भी निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः MLA मुन्ना तिवारी का दावा- NDA के पास ऐसा कोई नेता नहीं, जो मुझे बक्सर से हरा दे

आबादी के अनुरूप हर जिले में बनेगा परीक्षा भवन
सीएम नीतीश कुमार ने प्रजेंटेशन के बाद पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थल का मुआयना करने का निर्देश दिया. अतिवृष्टि से परीक्षा परिसर को प्रभावित होने से रोकने के लिए विशेष ध्यान देने की भी बात कही गई. इस बैठक में सीएम के अलावा शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, विकास आयुक्त अरुण कुमार, अपर मुख्य सचिव शिक्षा आरके महाजन सहित मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details