बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM की लोगों से अपील- हौसला और धैर्य बनाए रखें, कोरोना को मिलकर हराएंगे

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि हौसला और धैर्य बनाए रखें. कोरोना को जरूर हम हराएंगे. डॉक्टरों की सलाह का अनिवार्य रुप से पालन करें.

patna cm
patna cm

By

Published : May 12, 2021, 8:26 PM IST

Updated : May 12, 2021, 9:07 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों से कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ मुकाबला करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि आज दुनिया भर के लोगों की तरह देश के लोग भी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. बिहार में पिछले वर्ष बीमारी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए थे.

ये भी पढ़ें-5% से ज्यादा कोरोना वैक्सीन हो रहा खराब, वैक्सीन की बर्बादी के मामले में टॉप टेन में बिहार

कोरोना जांच की संख्या बढ़ी
इसका परिणाम हुआ था कि 8 मार्च 2021 को कोरोना के मरीजों की संख्या घटकर मात्र 248 रह गई थी. मार्च के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में राज्य में मरीजों की संख्या में अचानक तेजी आई है. इसे देखते हुए पुनः हम लोगों ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी है. अब एक लाख से अधिक जांच प्रतिदिन किए जा रहे हैं. आवश्यक दवाओं के साथ-साथ अस्पतालों में सभी प्रकार के आधारभूत संरचना यथा बेड, पाइप ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेमडेसिवीर की व्यवस्था की जा रही है.

असहाय लोगों के लिए सामुदायिक किचन
मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई से 15 मई 2021 तक बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉक डाउन की सफलता के लिए सभी बिहार वासियों के सहयोग की आवश्यकता है. लॉकडाउन शुरू करने से कोरोना मरीज की संख्या में कमी शुरू हो गया है. इस दौरान इच्छुक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है. सभी जिलों में गरीब असहाय लोगों के लिए सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है.

एक्टिव मरीजों की संख्या कम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संकट काल में अनुशासन और हिम्मत के साथ चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस सहित सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है. कोरोना की पहली लहर को बिहार ने दृढ़ता से जीता और साहस के साथ सामना किया. इस बार की लहर में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. हम सब लोग इसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण की दर में धीरे-धीरे कमी आ रही है. जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है.

मास्क लगाने की अपील
राज्य में रिकवरी दर में निरंतर वृद्धि हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपना हौसला और धैर्य बनाए रखें. सरकार कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. कृपया जागरूक और सतर्क रहें. डॉक्टरों की सलाह और दिशा निर्देशों का पालन करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी आप सब से अपील है कि मास्क लगाएं. 2 गज की दूरी बनाए रखें. हाथ साफ रखें और नंबर आने पर टीका जरूर लगवाएं. मुझे पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर इस बीमारी से मुक्ति अवश्य प्राप्त करेंगे. मुख्यमंत्री ने वॉइस मैसेज के माध्यम से भी उक्त आशय की अपील सोशल मीडिया के माध्यम से की है.

Last Updated : May 12, 2021, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details