पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी है. साथ ही 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के लिए खुला पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने लोगों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की है.
मानव श्रृंखला के लिए जोर शोर से हो रही तैयारी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं और उनकी यह यात्रा 10 जनवरी को समाप्त होगी. इसके साथ ही 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के लिए तैयारी जोर शोर से शुरू हो जाएगी. इस मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों से भी अपील की है. इससे पहले 21 जनवरी 2017 और 21 जनवरी 2018 को बिहार में विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गयी थी. उसका भी जिक्र सीएम ने अपने पत्र में किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर से 19 जनवरी को 11: 30 बजे से 12 बजे के बीच सबसे बड़े मानव श्रृंखला बनाने में अपनी भागीदारी दें.