पटना:चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) ने बिहार में भारी तबाही मचायी है. इसकी वजह से अब तक प्रदेश में 7 लोगों की मौतहुई है जबकि 6 अन्य घायल हुए हैं. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. तूफान यास का खतरा अभी टला नहीं है.
यह भी पढ़ें -Cyclone Yaas In Bihar: CM नीतीश की अपील, मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार सावधानी बरतें लोग
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताई हैं.
'आपदा की इस घड़ी में सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं. तूफान से मरे लोगों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देष दिया गया है.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
कहां-कहां हुई हैं मौतें
बता दें कि चक्रवात यास ने बिहार के कई जिलों को प्रभावित किया है. दरभंगा, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, गया, पटना, भोजपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं, बेगूसराय में 4 लोग घायल हुए हैं. बांका व गया में 1-1 व्यक्ति घायल हुआ है. सीएम ने घायलों का समुचित इलाज का दिया निर्देश दिया. सीएम ने आपदा प्रबंधन द्वारा जारी नियमों के पालन का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें -Yaas Cyclone: बिहार में अगले दो दिनों तक वर्षा का अनुमान, वज्रपात और ओला गिरने की भी संभावना
जारी किया गया है अलर्ट
चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) का बिहार में असर अभी भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में अगले 3 से चार घंटों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. नालंदा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, गया और नवादा के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विभाग द्वारा यह अलर्ट जारी हुआ है.