बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather: वज्रपात से 10 लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा - Etv Bharat Bihar

पिछले दो दिनों में बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई. इसपर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार वज्रपात से 10 लोगों की मौत
बिहार वज्रपात से 10 लोगों की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 8:54 PM IST

पटनाः बिहार में बारिश के दौरान वज्रपात में कई लोगों की जान चली गई. दो दिनों के अंतराल में बिहार वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए मुआवजा के तौर पर देने का ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने खुद के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ेंःBanka News: वज्रपात से महिला की मौत, खेत से काम कर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

बिहार में वज्रपात से मौतः बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों में 10 लोगों की मौत हुई है, जिसमें गया में 2, जमुई में 1, औरंगाबाद में 1, बक्सर में 1, कटिहार में 1, नालंदा में 1, लखीसराय में 1, भागलपुर में 1 एवं बांका में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से मौसम विभाग ने बिहार में अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि पिछले कई दिनों से बिहार के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है.

मौसम में सतर्कता बरतने की अपीलः इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए लोगों को जागरूक भी किया है. सीएम ने लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें.

4 दिनों से हो रही बारिशः बता दें कि बिहार में पिछले 21 सितंबर से ही बारिश हो रही है. विभिन्न जिलों में तेज बारिश से जहां किसानों को फायदा है. वहीं वज्रपात से कई लोगों की जानें भी गई है. 4 दिनों की बारिश से धान की फसल को काफी फायदा हो रहा है. बारिश के कारण मौसम ठंडा भी हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details