बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत पर सीएम ने व्यक्त की गहरी संवेदना - Patna

नीतीश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मृतक के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्हें मुआवजा के तौर पर 4-4 लाख रुपये तुरंत देने का ऐलान किया है.

नीतीश कुमार

By

Published : Jul 11, 2019, 3:05 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. हलसी गांव में हुई 8 लोगों की मौत पर अफसोस जताते हुए उन्होंने मृतकों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है.

प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जाहिर की संवेदना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए लखीसराय के हलसी प्रखंड में हुई घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने इस भीषण सड़क हादसे पर तत्काल कार्रवाई की बात भी कही. अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के दुख को सरकार समझती है और उनके साथ है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया.

ऐसे हुआ था हादसा
मालूम हो कि लखीसराय हलसी थाना क्षेत्र के हलसी गांव में एक ट्रक ने घर में बैठे दर्जनों लोगों को रौंद दिया था. जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. टक्कर लगने से बिजली के तीन खंभे भी धराशाई हो गए थे. सभी लोग गांव के एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details