बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल में पहली बार आवास से निकले सीएम नीतीश, बोले-1 दिन में लगाएंगे रिकार्ड ढाई करोड़ पौधे - ministry of forest and environment

लॉकडाउन के अंतराल में लगातार सीएम हाउस से बचाव और राहत कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे सीएम आखिरकार शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में पहुंचे. यहां, एक दिन में पर्यावरण विभाग की तरफ से ढाई करोड़ पेड़ लगाने के बारे में जानकारी दी.

patna
patna

By

Published : Jun 5, 2020, 4:35 PM IST

पटनाःविश्व पर्यावरण दिवस पर बिहार सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए संबोधित किया. सीएम ने बताया कि पर्यावरण विभाग एक दिन में ढाई करोड़ पौधे लगाने की तैयारी कर रहा है. जो कि इससे पहले पूरे विश्व में इतना बड़ा अभियान कहीं नहीं हुआ है.

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा सरकार ने 17% हरित क्षेत्र को बढ़ाने का फैसला लिया था. इसके लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का काम हो रहा है. सीएम ने बताया कि वन एवं पर्यावरण विभाग एक दिन में ढाई करोड़ पेड़ लगाने की तैयारी कर रहा है. सीएम का कहना है कि इससे पहले पूरे विश्व में एक दिन के अंदर इतने बड़े पैमाने पर पेड़ नहीं लगाया गया है. जिसका रिकार्ड इस साल पर्यावरण विभाग पेड़ लगाकार बनायेगा.

संवाद करते सीएम नीतीश

लंबे अंतराल के बाद संवाद करने पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण काल में लंबे अंतराल के बाद एक अन्ने मार्ग से बाहर निकल कर मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद पहुंचे. लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री ने एक अन्ने मार्ग से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी बैठक की है. कोरोना वायरस से बचाव और राहत के कार्यक्रम की भी मॉनिटरिंग एक अन्ने मार्ग से ही करते रहे हैं. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details