पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ने प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. दूसरी तरफ पूर्व सीएम और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामना संदेश दी है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी उजाले के पर्व पर जरूरतमंद लोगों के जीवन से अंधियारा दूर करने का प्रयास करने की अपील की है.
सीएम हाउस में दीप जलाते नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रकाश एवं दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. अनेकता में एकता की मिसाल, हमारी संस्कृति और भारतीय मनीषा असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय मृत्योर्माअमृतम गमय के शुभ संकल्प का संदेश देती है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं. वहीं सीएम ने लोगों के जीवन में सुख शांति और समृद्धि की भी कामना की है.
शुभकामना संदेश देते पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने की अपील
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में भी दीपावली में खुद दीप जलाकर इस पर्व को मनाते हैं. वहीं, दीपावली के मौके पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बधाई संदेश में कहा कि यह प्रकाश पर्व देश और राज्य वासियों के जीवन में बेशुमार खुशियां लेकर आये. उन्होंने प्रदेश वासियों के जीवन में सुख शांति समृद्धि, धन-दौलत और खुशियों के लिए ईश्वर से कामना की है. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वातावरण को प्रदूषित न करें. साथ ही बाजार में मिल रहे मिलावटी से सामानों से परहेज करने की सलाह दी.
गरीब और जरूरतमंद लोगों के जीवन से अंधेरे को भगाएं
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बधाई संदेश में कहा कि दीप जलाने के साथ जरूरतमंद लोगों के जीवन में अंधेरा दूर करने की कोशिश करे. इस पर्व की सार्थकता तभी पूरी होगी जब गरीब लोगों के जीवन के अंधियारे को दूर भगायेंगे. इस पर्व के मौके पर बिहार सरकार के तमाम मंत्रियों, राजनेताओं ने बधाई संदेश दी है.