पटना: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अरुण जेटली के निधन से नीतीश कुमार ने गया का दौरा भी रद्द कर दिया था. साथ ही बिहार में 2 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा भी कर दी गई है.
CM नीतीश और डिप्टी CM सुशील मोदी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली रवाना
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से पूरे देश में गम का माहौल है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से पूरे देश में गम का माहौल है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इसके साथ सांसद ललन सिंह और बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा भी दिल्ली के लिए रवाना हुए.
नहीं रहे अरुण जेटली
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. 66 साल के जेटली लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने 12.07 बजे अंतिम सांस ली. रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.