पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 Seats of Legislative Council) को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ी हुई है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के बीच मुलाकात हुई. तकरीबन एक घंटे चली इस बैठक के बाद खबर है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट का बंटवारा तय हो गया है. शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सीटों की घोषणा की जाएगी.
बीजेपी और जेडीयू की अपनी-अपनी दावेदारी है, तो हम और वीआईपी भी ताल ठोक रहे हैं. खबर है कि बीजेपी 13 और जेडीयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं दोनों पार्टियां अपने कोटे से सहयोगी दलों को भी सीट देगी.
यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर बढ़ी खींचतान, क्या बिखर जाएगा NDA?
विधान परिषद चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए गले की फांस बना हुआ है. एनडीए में शामिल सभी दल समान हिस्सेदारी को लेकर दावा कर रहे हैं. इधर भाजपा और जदयू के बीच भी कुछ मुद्दों को लेकर तकरार जारी है.
ये भी पढ़ें-संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'बिहार MLC चुनाव को लेकर NDA में बनी सहमति, भूपेंद्र यादव करेंगे घोषणा'
स्पेशल स्टेटस, जातिगत जनगणना, विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा जदयू के बीच हाल के दिनों में तकरार बढ़ी है. दोनों दलों के नेता बयानों के तीर चला रहे हैं. सियासी घमासान के बीच भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पटना पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि भाजपा ने विधान परिषद की 13 सीटों पर दावा ठोक रखा है. इधर जदयू बराबरी पर समझौता चाहती है. दोनों ओर से लगातार दावे किए जा रहे हैं. दरअसल भाजपा के 13 विधान परिषद सदस्य पिछली बार चुनाव जीते थे. इसलिए ही भाजपा 13 सीटों पर दावा कर रही है. दूसरी ओर जदयू लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और विधान परिषद नॉमिनेशन में बराबरी के समझौते का हवाला देते हुए 12-12 सीटों पर बंटवारा चाहती है.
ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनाव: सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं निकला तो सहयोगी दलों के बीच होकर रहेगी 'फ्रेंडली फाइट'
भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बिहार आए हैं. निजी कार्यक्रम में उन्हें हिस्सा लेना है. साथ ही मुख्यमंत्री से भी बिहार के हितों को लेकर मुलाकात होगी. वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का मानना है कि भाजपा और जदयू दोनों ओर से दावे किए जा रहे हैं. भाजपा जहां अपनी सीटिंग सीटों पर उम्मीदवार खड़े करना चाहेगी, वहीं जदयू बराबरी का समझौता कर आगे के लिए रास्ता साफ करना चाहती है.
बिहार विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें मतदान लोकल बॉडी से चुनकर आए जनप्रतिनिधि करते हैं. 17 जुलाई 2021 को 19 विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो गया था. जबकि तीन विधान पार्षद चुनाव लड़कर विधायक बन गए. दो विधान पार्षदों के निधन के बाद कुल 24 सीटें रिक्त हो गईं. इन्हीं सीटों पर आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी कर चुनाव की घोषणा करेगा. आयोग की ओर से तैयारी की जा रही है, आयोग किसी भी समय चुनाव की घोषणा कर सकता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP