पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने (CM Nitish Kumar) मंगलवार को भागलपुर (Bhagalpur Flood) और खगड़िया (Khagaria Flood) के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान सीएम ने नवगछिया में सामुदायिक रसोई और राहत केंद्र का निरीक्षण किया. सीएम ने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत भी की. वहीं खगड़िया के परबत्ता में सीएम ने भारत खंड हाई स्कूल में बने राहत शिविर का भी निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें-बिहारः पटना के बिंदटोली में आयी बाढ़ के मुद्दे पर गहरायी राजनीति, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने
भागलपुर और खगड़िया में सीएम ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकों मिलने वाली मदद का निरीक्षण भी किया. सीएम ने कहा कि इस बार बाढ़ का असर बहुत ज्यादा हुआ है और सरकार की कोशिश है कि सभी तक सरकारी मदद पहुंचे.
हम लोग जाकर देखते हैं कि इंतजाम ठीक है या नहीं इसको देखना बहुत जरुरी है. हर दिन एक एक चीज की जानकारी ली जा रही है. आपदा पीड़ितों का सरकारी खजाने पर पहला हक है. उसी को ध्यान में रखकर सब तरह का इंतजाम किया जाता है.-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया था. एक सप्ताह पहले लगातार तीन दिनों तक हवाई सर्वेक्षण किया था. पटना में सड़क मार्ग से भी गंगा नदी के जलस्तर को जाकर देखा था और कई दिशा निर्देश दिए थे. अब एक बार फिर से स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
बता दें कि उत्तर बिहार में इस बार जून महीने से ही बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और लाखों लोगों की परेशानी बाढ़ के कारण बढ़ी हुई है. ऐसे मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को भी गांधी मैदान से कहा है कि सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक है और सरकार हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करेगी.