बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ ग्रस्त 4 जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण - flood affected areas

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके पहले भी लगातार दो दिनों तक मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया था. 6 जुलाई को पश्चिम और पूर्वी चंपारण और 7 जुलाई को समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था.

सीएम नीतीश कुमार आज एक बार फिर करेंगे हवाई सर्वे
सीएम नीतीश कुमार आज एक बार फिर करेंगे हवाई सर्वे

By

Published : Jul 15, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 2:16 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार को एक बार फिर बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Flood Affected Area) का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) करने के लिए निकले. मुख्यमंत्री ने भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें-बाढ़ग्रस्त इलाकों का सीएम नीतीश ने किया हवाई सर्वे, राहत शिविर में जाकर जायजा लिया

मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री (Water Resources Minister) संजय झा और विभागीय सचिव हवाई सर्वेक्षण में शामिल रहे. हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक भी करेंगे और दिशा निर्देश देंगे.

ये भी पढ़ें-Flood in Bihar: CM नीतीश के साथ मंत्री संजय झा हवाई सर्वेक्षण को निकले, हालात देखने के बाद लेंगे निर्णय

बताते चलें की बिहार में डेढ़ दर्जन जिलों में हर साल बाढ़ से तबाही होती है. इस साल भी बाढ़ से तबाही शुरू है. इस बार जून महीने में ही नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. अगले 2-3 महीने तक बिहार के एक बड़े हिस्से में लोग बाढ़ की समस्या से प्रभावित रहेंगे.

ये भी पढ़ें-Population Control Law: मांझी को योगी नहीं... नीतीश मॉडल पसंद है

पहले भी मुख्यमंत्री ने उत्तर बिहार के बाढ़ ग्रस्त जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था. लगातार दो दिनों तक मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण किया था. 6 जुलाई को मुख्यमंत्री पश्चिम और पूर्वी चंपारण के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सर्वेक्षण किया था. 7 जुलाई को मुख्यमंत्री समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था.

Last Updated : Jul 15, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details