बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के सर्वेक्षण के बाद नीतीश ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कहा- जल्द मिलेगी लोगों को राहत

सीएम नीतीश कुमार ने अतिवृष्टि से प्रभावित सीमांचल के कई जिलों का आज जायजा लिया. उसके बाद उन्होंने पटना में इस पर चर्चा करने के लिए मीटिंग बुलाई है. पढ़ें पूरी खबर....

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Oct 7, 2021, 6:30 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को अतिवृष्टि से प्रभावित सीमांचल के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, सहरसा और समस्तीपुर के कई इलाकों का हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया. इन इलाकों का जायजा लेने के बाद सीएम ने पटना लौटकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. जिसमें यहां के हालात पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पैदल ही पहुंचे CM नीतीश.. कटाव क्षेत्र में मरम्मती के निर्देश

पटना लौटेने के बाद बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हमने कई इलाकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया है. पूरे हालात पर चर्चा करने के बाद अधिकारियों को सहायता का निर्देश दिया जाएगा. कई जगहों पर फसल की बर्बादी हुई उसकी भी क्षतिपूर्ती की जाएगी.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री से जब कश्मीर में भागलपुर के एक व्यक्ति की कश्मीर में हत्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. हम तत्काल पूरे मामले में जानकारी ले लेंगे. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि महागठबंधन में पड़ी फूट से जेडीयू को क्या फायदा होगा तो उन्होंने कहा कि इसका विश्लेषण करना मीडिया का काम है. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री महागठबंधन में टूट के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे. साथ ही उपचुनाव को लेकर भी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में आए गुलाब तुफान से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए कई जिलों में गए और वहां के लोगों से मुलाकात की. जहां से तबाही और बर्बादी की ज्यादा खबर मिली थी वहां अधिकारियों के साथ हवाई दौरा किया. अब इसे लेकर एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें वो इन तमाम जगहों पर हुई फसल बर्बादी और अन्य चिजों पर चर्चा करेंगे. ताकि जल्द से जल्द वहां राहत और मुआवजा पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ेंःभारी बारिश से तालाब बना शहर, अगले 24 घंटे भी राहत की उम्मीद नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details