पटना:सीएम नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण (CM Nitish Tribute To Veer Kunwar Singh In Patna) कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने वीर कुंवर सिंह को देश का महान योद्धा बताया और उनकी वीरता को याद किया. इस दौरान सीएम ने बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य को याद करते हुए बीजेपी को बड़ी नसीहत (CM Nitish Kumar advice to BJP ) दी है. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह समाज के सभी तबको को जोड़कर चलते थे. इस बात को सभी को याद रखना चाहिए.
पढ़ें- सम्राट अशोक की जाति पर घमासान, राजनैतिक दलों के तर्क को इतिहासकारों ने नकारा
सीएम ने कह दी ये बड़ी बात: सीएम नीतीश ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह हिंदू, मुस्लिम, समाज का कोई भी तबका का आदमी हो, अपर कास्ट, पिछड़ी जाति, दलित समाज के लोग हों, सभी को बाबू वीर कुंवर सिंह जोड़कर चलते थे. अंग्रेजों से लड़ाई में उन्होंने कितने लोगों की भूमिका लगायी थी. ये सारी चीजें याद करना चाहिए. हमलोग तो बचपन से इन चीजों को सुनते रहे हैं, जानते रहे हैं.
"बाबू वीर कुंवर सिंह की जो भूमिका थी उससे सीख लेने की जरूरत है. हमसे जितना हो सका उनकी स्मृति को संजोया है. यूनिवर्सिटी तो पहले ही बन गया था. हमने इसके अलावे भी बहुत कुछ किया है. गंगा नदी पर ब्रिज बनवाए. कृषि विश्वविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर किया गया. जगदीशपुर को विकसित किया. हम तो कितनी बार जाते रहे हैं. आज आने का मौका मिला तो बहुत खुशी हो रही है."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार