पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बुधवार को राज्य टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी, 2022 (Bihar Textile and Leather Policy) का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले हमें बिहार में उद्योग लगाने में सफलता नहीं मिलती थी, लेकिन अब निवेशक आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि निवेशकों को पूरी मदद दी जाएगी. सभी निवेशकों को भरोसा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग लगाने में हर संभव मदद दी जाएगी और आपलोग जो सुझाव देंगे उस पर विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें: 2016 की औद्योगिक नीति का नहीं आया सकारात्मक नतीजा, 2022 की पॉलिसी से क्या बिहार को होगा फायदा?
अपेक्षित विकास नहीं हो पाया:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माना कि बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने की हमारी कोशिश रही है, लेकिन उद्योग का जितना विकास होना चाहिए था उतना नहीं हो पाया है. उन्होंने निवेशकों को विश्वास दिलाया कि बिहार में सरकार उद्यमियों की पूरी मदद करेगी. जो सुझाव देंगे, उस पर विचार किया जाएगा. जमीन उपलब्ध कराने से लेकर धन की भी मदद करेंगे ताकि बिहार में तेजी से उद्योग लग सके. आज बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर पॉलिसी, 2022 का लोकार्पण किया गया है. इस पॉलिसी के बारे में सभी चीजों की चर्चा की गई है.
नीतीश ने की शाहनवाज हुसैन की तारीफ: मुख्यमंत्री ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar Industry Minister Shahnawaz Hussain) की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे लगातार सक्रिय हैं. नई पॉलिसी से बिहार में उद्योग लगानेवाले निवेशकों को काफी लाभ होगा. नई पॉलिसी के तहत प्लांट एवं मशीनरी के लिये पूंजी निवेश पर लागत का 15 प्रतिशत अनुदान, अधिकतम 10 करोड़ रुपये तक की मदद दी जाएगी. विद्युत शुल्क का अनुदान दो रुपये प्रति यूनिट करने का निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बाहर जाकर काम करते रहे हैं, यहां उद्योग लगेगा तो यह बहुत अच्छा होगा और लोगों को बिहार में ही काम मिलेगा.
बिहार के पहले इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन: मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में इथेनॉल के उत्पादन के लिये बहुत पहले 21 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया था, लेकिन उस समय की केन्द्र सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. फिलहाल केन्द्र सरकार ने इथेनॉल के उत्पादन की अनुमति दी है. बिहार के पहले इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन हो गया है. बिहार में इथेनॉल के 17 प्लांट की मंजूरी मिल गई है.
बिहार का गौरवशाली अतीत: उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि बिहार में काफी उद्योग लगेगा. उद्योग मंत्री हुसैन काफी मेहनत कर रहे हैं, लोगों से मिलकर बिहार में उद्योग लगाने को लेकर प्रोत्साहित कर रहे हैं. अब निवेशक बिहार आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध कराने से लेकर धन की भी मदद करेंगे, जिससे बिहार में तेजी से उद्योग लग सके और लोगों को यहीं पर काम मिले. मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि बिहार का गौरवशाली अतीत रहा है, इसे फिर से प्राप्त करने के लिए सभी मिलकर काम करें. उन्होंने कहा कि बिहार में काफी संख्या में सड़क, पुल एवं पुलियों का निर्माण किया गया है. शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम किया गया है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में इथेनॉल के उत्पादन में बिहार नंबर वन पर रहेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP