बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में बोले नीतीश- पहले बिहार में था जंगलराज, NDA सरकार ने न्याय के साथ किया विकास

सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल को उस समय का जंगलराज बताया.

बिहार में था जंगलराज- नीतीश कुमार (पार्ट-2)
बिहार में था जंगलराज- नीतीश कुमार (पार्ट-2)

By

Published : Feb 2, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्ली/पटना:सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. नीतीश ने यहां आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार ने न्याय के साथ विकास का काम किया है. इससे पहले राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में जंगलराज व्याप्त था.

दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन जोर-शोर से लगा हुआ है. वहीं, एनडीए में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने अब बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. रविवार को नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन के लिए वोट मांगने के लिए दिल्ली के संगम विहार में जनसभा की. नीतीश ने यहां जेडीयू प्रत्याशी एससीएल गुप्ता के लिए लोगों से वोट करने की अपील की. इस सभा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान भी मौजूद रहे.

दिल्ली की मौजूदा सरकार पर हमलावर नीतीश (पार्ट-1)

नीतीश कुमार ने बजट की सराहना की
सीएम नीतीश कुमार ने बजट 2020-21 बजट की सराहना करते हुए कहा कि देश के हित में, आम लोगों के हित में, किसानों के हित में जो बजट लाया गया है. उसके लिए मैं केंद्र सरकार को बधाई देता हूं. सीएम नीतीश कुमार ने इनकम टैक्स स्लैब की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम आदमी को राहत मिलेगी. साथ ही नीतीश कुमार ने प्रीपैड बिजली मीटर के ऐलान पर कहा कि हमने पहले ही इस बात को बिहार में उठाया था. सौर ऊर्जा के लिए बंजर जमीन को लेकर उठायी गयी पहल भी सकारात्मक है. इससे लोगों को राहत मिलेगी.

बिहार में किया विकास- नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के शुरूआत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा भी बिहार से जुड़े हुए हैं. आपको हर जगह बिहार के लोग मिलेंगे. वहीं, केजरीवाल की पार्टी पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा कि जिन लोगों को दिल्ली संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्होंने काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. नीतीश ने दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोगों से अपील की कि वे इस बार अपना वोट बर्बाद ना करें. नीतीश ने आरोप लगाया कि पटना से आने वाली बसों को दिल्ली आने की अनुमति नहीं दी गई है. मजबूरी में बसें गाजियाबाद तक ही आ पाती हैं.

बिहार में था जंगलराज- नीतीश कुमार (पार्ट-2)

दिल्ली में दो सीटों पर लड़ रही जदयू

  • बीजेपी के साथ दो सीट पर लड़ रही जेडीयू.
  • बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीट जेडीयू के पास है तो सीमापुरी सीट एलजेपी को दी गई है.
  • दिल्ली में पूर्वांचल के वोटरों को रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जेडीयू को दो सीटें दी हैं.
  • संगम विहार और बुराड़ी में जेडीयू मजबूत दावेदारी पेश कर रही है.
  • दिल्ली के चुनावी अखाड़े में इस बार बिहार का दंगल दिलचस्प है.
  • बीजेपी ने जेडीयू को साथ में लिया है तो कांग्रेस ने आरजेडी के सहारे पूर्वांचल के वोटरों को साधने की कोशिश की है.

बिहार में कई लक्ष्य किए गए पूरे- नीतीश कुमार
सभा को संबोधित करते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोग विज्ञापन और प्रचार में रुचि नहीं रखते और काम करते हैं. बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचने में 6 घंटे का लक्ष्य रखा था, जो कि पूरा कर लिया गया. आगे सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में हम लोग हर घर नल का जल पहुंचाने का काम कर रहे हैं और यहां देख लीजिए कि बड़े बड़े मोहल्ले में पानी और सड़क नहीं है. बिहार में हम हर घर तक पक्की गली और नाली बनाने का निर्माण कर रहे हैं. बिहार की विकास दर 11.3 फीसदी है, लेकिन दिल्ली की जिम्मेदारी जिन्हें मिली उन्होंने कुछ नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details