पटना: बिहार में राज्यसभा के एक सीट के लिए चुनाव होने वाला है. बीजेपी के प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे ने इसके लिएशुक्रवार को नामांकन किया. लेकिन नामांकन में सीएम नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी कई सवाल खड़े करने लगे हैं.
बिहार में आरजेडी नेता राम जेठमलानी के निधन पर राज्यसभा की एक सीट खाली हुई थी. इस सीट के लिए चुनाव होने वाला है. बीजेपी ने प्रत्याशी के रूप में सतीश चंद्र दुबे के नाम पर मुहर लगा दी है. शुक्रवार को सतीश चंद्र दुबे ने नामांकन किया. लेकिन नामांकन के दौरान सीएम नदारद रहें. हालांकि बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहें और जदयू के तरफ मंत्री श्रवण कुमार सहित कुछ ही नेता मौजूद थे.
बीजेपी प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे का बयान बीजेपी से नाराज हैं सीएम!
सीएम नीतीश कुमार के गैरमौजूदगी को लेकर सतीश चंद्र दुबे से सवाल किया गया, तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि यह बड़ी बात है. इसमें मैं क्या बोल सकता हूं. वहीं, बिहार के मौजूदा हालात से कयास लगाया जा रहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. सूत्रों के माने तो सीएम बीजेपी से नाराज चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा उपचुनाव में NDA की ओर से सतीश चंद्र दुबे ने भरा नामांकन
बोलने से बचते दिख रहे NDA नेता
बता दें कि राज्यसभा के एकमात्र सीट को लेकर गुरुवार को नीतीश कुमार ने अपने शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक की थी. बैठक के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा था कि कल प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी. इसके एक घंटे बाद ही बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे के नाम की घोषणा कर दी. इस मुद्दे पर एनडीए के कोई भी नेता बोलने से बच रहा है. वहीं, राज्यसभा चुनाव में सतीश चंद्र दुबे के अलावा किसी ने नॉमिनेशन नहीं किया है. इसलिए निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.