बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस बार भारी बारिश में भी नहीं डूबेगा पटना! जानें कैसी है सरकार और निगम की तैयारी - Bihar News

पटना में 75 वार्ड, जिसमें राजीव नगर, एसके पुरी सहित 38 वार्डों की ऊंचाई अन्य क्षेत्र से अधिक है. नतीजा, थोड़ी सी बारिश में ही अधिकांश वार्डों में जलजमाव हो जाता है. ऐसे में पटना सहित बिहार के सभी निकायों में जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने को मानसून से पहले ही नाला उड़ाही, सड़क की मरम्मत, क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत के साथ दूसरे काम किए जा रहे हैं. आखिर कैसी है सरकार और नगर निगम की तैयारी. पढ़ें

सीएम ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
सीएम ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

By

Published : May 13, 2022, 6:39 PM IST

पटना:बिहार के कई जिलों में बरसात के मौसम में प्रतिवर्ष बाढ़आना तय माना जाता है. ऐसी स्थिति में सरकार अभी से ही बाढ़ से लोगों को राहत और बचाव के प्रबंध में जुट गई है. इधर, पटना में जलजामाव वाले क्षेत्रों में भी नालों की सफाई सहित अन्य कार्य करवाए जा रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को जल निकासी के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा (Nitish Inspects The Sewage Treatment Plant ) था.

ये भी पढ़ें : पटना नगर निगम का बजट बढ़ा, मगर नालों में तब्दील हो गईं सड़कें

पटना में जलजमाव की समस्या से निपटने तैयारी :आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए आश्रय स्थल का चयन करने का निर्देश दिया है. विभाग ने बाढ़ संभावित जिलों को आश्रय स्थलों के चयन करने का निर्देश दिया है, जिससे बाढ़ के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में दिक्कत नहीं हो. आश्रय स्थल के लिए स्कूल, कॉलेज, सामुदायिक भवन, खेल मैदान या अन्य सार्वजनिक स्थानों की पहचान की जाएगी, जहां अधिक से अधिक लोगों को रखा जा सके और ऊंचे स्थान पर हों. वहीं, आश्रय स्थल पर लोगों को रखने के दौरान सूखा राशन भी दिया जाता है. इसके अलावे नावों की भी मरम्मत करवा लेने के निर्देश दिए हैं.

नालों की सफाई का काम अभी तक नहीं हुआ पूरा : बाढ़ के दौरान सुरक्षित निकाले जाने वाले लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था के लिए राशन की व्यवस्था अभी से कर लेने के निर्देश जिला के अधिकारियों को दिए गए हैं. पिछले साल कई जिलों में आश्रय स्थल को लेकर परेशानी उठानी पड़ी थी. बताया जा रहा है कि इन कार्यों के लिए राशि भी आवंटित कर दी गई है, जिससे समय रहते इन सभी कार्यों को निपटाया जा सके. इधर, राजधानी पटना में जलजमाव वाले चिन्हित क्षेत्रों में भी नालों की सफाई का कार्य तेज कर दिया गया है.

बारिस से पहले कैसी तैयारी? :पटना में बरसात पूर्व तैयारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को खुद अधिकारियों के साथ पटना शहर में बरसात के पूर्व की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सैदपुर नहर रोड जाकर सैदपुर नाले का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. इस क्रम में मुख्यमंत्री ने ड्रेनेज पंपिंग प्लांट सैदपुर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें : हाईटेक तरीके से होगी पटना में नालों की सफाई, रोबोट को सौंपी जाएगी कमान

निरीक्षण के बाद क्या बोले मुख्यमंत्री? : इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्मित सैदपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट स्टेज के गंदे पानी और अंतिम स्टेज के साफ पानी को भी देखा व पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का तेजी से पूरा करने की जरुरत है ताकि बारिश के दौरान लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details