पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक देर शाम जदयू कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने आधुनिक हॉल का मुआयना किया. जानकारी के मुताबिक जदयू कार्यालय को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नया लुक दिया गया है. आज ही 5 नए स्लोगन वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं.
पटना: JDU कार्यालय का CM नीतीश ने लिया जायजा, दिया गया है नया LOOK - कर्पूरी सभागार
मुख्यमंत्री 2 सितंबर को नए कर्पूरी सभागार का उद्घाटन करने वाले थे. लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक लागू किया है. इसलिए अब 7 सितंबर को नीतीश इसका उद्घाटन करेंगे. साथ ही इसी दिन मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव को लेकर पहली वर्चुअल रैली भी करेंगे.
मुख्यमंत्री 2 सितंबर को नए कर्पूरी सभागार का उद्घाटन करने वाले थे. लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक लागू किया है. इसलिए अब 7 सितंबर को नीतीश इसका उद्घाटन करेंगे. साथ ही इसी दिन मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव को लेकर पहली वर्चुअल रैली भी करेंगे. कर्पूरी सभागार से ही मुख्यमंत्री जदयू के लाइव पोर्टल पर रैली को संबोधित करेंगे. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके लिए पूरी ताकत लगा दी है.
जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश
जदयू के नए आधुनिक हॉल के उद्घाटन से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी समेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जायजा लेने पहुंचे. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की देखरेख में नए हॉल को तैयार किया गया है. बता दें कि हॉल में वर्चुअल रैली को ध्यान में रखते हुए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. हॉल का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा गया है.