बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH के नए सर्जिकल भवन का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि फिलहाल इस भवन का अभी आधा पार्ट ही कंप्लीट हुआ है. इस कारण अभी शुरुआत में 30 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें 15-15 बेड महिलाओं और पुरुषों के लिए रिजर्व किया गया है. मुख्यमंत्री ने सर्जिकल भवन का उद्घाटन किया है.

pmch
pmch

By

Published : Sep 22, 2020, 5:01 PM IST

पटना:मंगलवार को पीएमसीएच के नवनिर्मित सर्जिकल भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. लगातार हो रही बारिश की वजह से पीएमसीएच में सर्जिकल भवन के उद्घाटन को लेकर कोई विशेष कार्यक्रम नहीं हुआ और पीएमसीएच के प्राचार्य कार्यालय से बैठकर अधीक्षक और प्रिंसिपल ने मुख्यमंत्री द्वारा नए सर्जिकल भवन का उद्घाटन देखा.

बता दें कि उद्घाटन से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सोमवार के दिन सर्जिकल इमरजेंसी भवन का पूरा भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस सर्जिकल इमरजेंसी भवन में एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इस भवन के ग्राउंड फ्लोर पर सीटी स्कैन एमआरआई, अल्ट्रासोनोग्राफी एक्स-रे समेत सभी रेडियोलॉजिकल और पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध होगी.

सर्जिकल भवन का उद्घाटन

नए भवन में चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर
पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण अजय ने बताया कि 30 बेड के सर्जिकल इमरजेंसी के नए भवन का उद्घाटन होने के बाद मरीजों को काफी फायदा मिलेगा और इस नए भवन में चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब पीएमसीएच में गरीब मरीजों को कॉरपोरेट हॉस्पिटल जैसी इलाज मिलेंगे.

'शुरुआत में 30 बेड की व्यवस्था'
पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि नए सर्जिकल इमरजेंसी भवन के उद्घाटन से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा और अब इमरजेंसी में पहले से अधिक मरीज एडमिट किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस भवन का अभी आधा पार्ट ही कंप्लीट हुआ है. इस कारण अभी शुरुआत में 30 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें 15-15 बेड महिलाओं और पुरुषों के लिए रिजर्व किया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में 100 बेड की भी व्यवस्था कर ली जाएगी.

देखें रिपोर्ट

'एचआईवी पीड़ित के लिए ऑपरेशन रिजर्व ऑपरेशन थिएटर'
प्राचार्य ने बताया कि सर्जिकल इमरजेंसी भवन में 4 मॉड्यूलर ओटी बनाए गए हैं, जिसमें एक ऑर्थोपेडिक्स में है. दूसरा प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में तीसरा जनरल सर्जरी में है और एक ऑपरेशन थिएटर एचआईवी पीड़ित मरीजों के लिए रिजर्व किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले जब अस्पताल में इमरजेंसी में कोई एचआईवी पीड़ित मरीज एडमिट होते थे. तो उनके ऑपरेशन में काफी समस्या आती थी और कई बार नहीं हो पाता था. इस कारण दिक्कतों को देखते हुए एक ऑपरेशन थिएटर को सिर्फ एचआईवी पीड़ित पेशेंट के लिए रिजर्व रखा गया है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में अब तक की पहली ऐसी पहल है, जिसमें एचआईवी पीड़ित के लिए ऑपरेशन थिएटर रिजर्व किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details