पटना: सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को गुरु के बाग स्थित प्रकाशपुंज के पास करोड़ों की लागत से बने नव निर्मित पटना साहिब भवन (Newly Constructed Patna Sahib Bhawan) का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री और अधिकारी शामिल रहे. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मोत्सव पर 7 से 9 जनवरी तक आयोजित 355वें प्रकाश पर्व (Prakash Parv In Patna Sahib Gurdwara) को लेकर देश-विदेश से सिख श्रद्धालु आएंगे.
यह भी पढ़ें- गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व 2021: प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को दिया गया पटना आने का निमंत्रण
वहीं प्रबंधक कमेटी की ओर से इस बार दो गुरुओं का प्रकाशपर्व एक साथ मनाने का फैसला लिया है. नवें गुरु गुरुतेग बहादुर का 400वां एवम दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 355वां प्रकाशपर्व एक साथ मनाया जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिख श्रद्धालुओं के लिये नये साल के मौके पर बड़ा उपहार दिया है. जहां प्रकाशपर्व पर देश-विदेश से श्रद्धालु आकर गुरुओं का अतीत जानेंगे. वहीं सिख श्रद्धालुओं ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.