पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए.
गैस पाइप लाइन का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने योजनाओं के उद्घाटन के लिए अपना समय दिया. 17 फरवरी 2019 को बरौनी के कार्यक्रम में भी कई योजनाओं की शुरुआत की गई थी. पारादीप हल्दिया दुर्गापुर गैस पाइप लाइन का शिलान्यास भी किया गया था.
17 माह में पूरा हुआ काम
सीएम ने कहा कि इसका अब दुर्गापुर बांका सेक्शन तैयार हो गया है. आज उसका उद्घाटन हो रहा है. यह बहुत खुशी की बात है कि 17 माह में यह काम पूरा कर लिया गया है. इस पर 634 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस तरह से सभी जगहों पर तेजी से काम पूरा किया जा रहा है.
चुनाव से पहले बिहार को मिला तोहफा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बांका में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया. इससे प्रतिदिन 40 हजार गैस सिलेंडर की आपूर्ति होगी. इसमें करीब 500 लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. चंपारण के हरसिद्धि में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण भी किया गया है.
कई योजनाओं का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे याद है कि जब 10 अप्रैल 2018 को चंपारण सत्याग्रह के समापन समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री आए थे, उसमें कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया था. उसमें हरसिद्धि का प्लांट भी था. जिसका आज उद्घाटन हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह आप लोगों ने एलपीजी का कनेक्शन दिया है, उससे गांव में रहने वाले खासकर महिलाओं को काफी फायदा हुआ है.
मुफ्त एलपीजी गैस का कनेक्शन
पहले महिलाओं को खाना बनाने में काफी परेशानी होती थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में आठ करोड़ लोगों को मुफ्त एलपीजी गैस का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है. जिसमें बिहार के 85 लाख 33000 परिवार शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में 3 महीने तक उज्जवला योजना के तहत जुड़े हुए लाभार्थियों को प्रतिमाह मुफ्त गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था की गई है. इसके लिये विशेष तौर पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं.