बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने जल संसाधन विभाग की 30 योजनाओं का किया उद्घाटन

सीएम नीतीश ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल संसाधन विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही वैशाली शाखा नहर से प्रेशर पाइप के जरिए अभिषेक पुष्कर्णी सरोवर जलापूर्ति योजना का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. साथ ही सीकर हट्टा मंझारी निम्न बांध के परसौनी से महिषी तक के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करवाई गई.

पटना
पटना

By

Published : Aug 26, 2020, 11:56 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी साल में लागातार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम एक अणे मार्ग के नेक संवाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल संसाधन विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही नीतीश कुमार ने गया, मधुबनी और दरभंगा के लोगों से संवाद भी किया. शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री आवास से कार्यक्रम की शुरूआत की गई.

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन
सीएम नीतीश कुमार ने जिन योजनाओं का उद्घाटन किया, उसमें पटना मुख्य नहर की बांध पर बनी सड़क का चौड़ीकरण भी शामिल है. यह सड़क बारुण से भुसौली तक 122 किलोमीटर लंबी है. इससे पटना से औरंगाबाद के बीच चलने वाले छोटे वाहनों के लिए अतिरिक्त पथ मिल जाएगा. साथ ही इससे पटना, औरंगाबाद और अरवल के लोगों को लाभ मिलेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं, अन्य योजनाओं में ढाढर अपसरण योजना और पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के झंझारपुर मुख्य शाखा नहर का उद्घाटन शामिल है. योजना तय समय से पहले पूरी हो गई है. ढाढर योजना से गया के फतेहपुर, वजीरगंज, टनकुप्पा और मोहरा प्रखंड में 6900 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी.

जल संसाधन विभाग की ओर से दी गई जानकारी
पटना के अनीसाबाद में बने बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायक केंद्र में स्थापित डाटा केंद्र का भी सीएम ने उद्घाटन किया. इसके साथ भौतिक प्रतिमान केंद्र वीरपुर के असैनिक कार्य का भी शुभारंभ किया गया. वैशाली शाखा नहर से प्रेशर पाइप के जरिए अभिषेक पुष्कर्णी सरोवर जलापूर्ति योजना का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. साथ ही सीकर हट्टा मंझारी निम्न बांध के परसौनी से महिषी तक के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करवाई गई.

उप मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और मुंगेर के सांसद राजीव रंजन ललन सिंह भी शामिल रहे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री संजय झा ने किया. साथ ही बिहार सरकार के आला अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details