पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी साल में बड़े पैमाने पर योजनाओं का लगातार उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. आज पथ निर्माण विभाग की ओर से 5024 करोड़ रुपये की लागत से 217 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं में गंडक नदी पर पुल के साथ बिहटा सरमेरा पथ का निर्माण कार्य भी शामिल है. मुख्यमंत्री आवास के नेक संवाद से 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को शुरू करेंगे.
चुनावी साल में उद्घाटन और शिलान्यास
बिहार में विधानसभा चुनाव का बहुत ज्यादा समय नहीं बच गया है, इसलिए आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री एक-एक कर जिन विभागों की योजनाएं पूरी हो गई है और नई योजना शुरू हो रही है, उसका उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. पिछले 1 सप्ताह में सीएम हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं.
इन योजनाओं का होगा उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पथ निर्माण विभाग की ओर से बनाए गए 1215.61 करोड़ रुपये की लागत से 524.24 किलोमीटर की 70 पथों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 1270.73 करोड़ रुपये की लागत के 600 किलोमीटर से अधिक 88 पथों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री 508.98 करोड़ रुपये की लागत से गंडक नदी के बंगरा घाट पर उच्च स्तरीय पुल और 390.65 करोड़ रुपये के कुल 46 योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. पुल निर्माण निगम के 105.5 करोड़ की 9 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
5024 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास
इसके साथ ही मुख्यमंत्री बिहार स्टेट सड़क डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 1402 करोड़ रुपये की लागत से 68.50 किलोमीटर बिहटा सरमेरा पथ के डुमरी सरमेरा खंड के निर्माण कार्य और बाघी बरबीघा पथ के 1 भाग का उद्घाटन करेंगे. 131 करोड़ रुपये की लागत से गंगा पथ और पीएमसीएच संपर्क पथ का मुख्यमंत्री शिलान्यास भी करेंगे. कुल मिलाकर 5024 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास आज मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे.
कार्यक्रम में सुशील मोदी भी रहेंगे मौजूद
बता दें कि राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से 5 घंटे में राजधानी पटना तक की यात्रा के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इन योजनाओं का काफी महत्त्व है. इस शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहेंगे.