बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा, पूर्णिया और भागलपुर में CM नीतीश ने किया धुंआधार प्रचार

नवादा, पूर्णिया और भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य लोगों की सेवा करना है. वहीं, औरों का लक्ष्य मेवा खाना है.

cm nitish

By

Published : Apr 3, 2019, 9:16 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के लिए सूबे के तीन जिलों नवादा, पूर्णिया और भागलपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. यहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने के लिए जनता से अपील की. तीनों जगह जन सभाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने महागठबंधन और उसके घटक दलों पर जमकर निशाना साधा.

तीन जिलों में सीएम की रैली

नवादा में चुनावी सभा
नवादा के नारदीगंज में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं, मंच से नीतीश कुमार ने चुनावी बिगूल फूंका. नवादा लोकसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार चंदन कुमार के लिए लोगों से अपील करते हुए सीएम नीतीश ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

नवादा में सीएम नीतीश कुमार

ये रहे मंच पर मौजूद
वहीं, मंच पर सीएम नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद सलमान रागीव, पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक यादव, पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह, लोकसभा प्रत्याशी चंदन कुमार सिंह और नवादा विधानसभा प्रत्याशी कौशल यादव भी मौजूद रहे.

पूर्णिया में चुनावी जनसभा
सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया के जीएमएम ग्राउंड में आयोजित जेडीयू की चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं बातों ही बातों में उन्होंने विरोधियों पर तीखे हमले बोलते हुए कहा कि मेरे लिए जहां सत्ता सेवाभाव है, तो वहीं मेरे विरोधियों के लिए सत्ता का मतलब मेवा खाना है.

पूर्णिया में जनसैलाब

संतोष कुमार के लिए अपील
सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए उम्मीदवार और जेडीयू के वर्तमान सांसद संतोष कुमार के लिए वोटिंग की अपील करते हुए तमाम विकास कार्यों की गिनती गिनायी. इस दौरान मंच पर जेडीयू उम्मीदवार संतोष कुमार के साथ जेडीयू के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भागलपुर पहुंचे सीएम
सीएम नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करने जिले के सुल्तानगंज के उधाडीह पहुंचे. यहां उन्होंने बांका संसदीय सीट के उम्मीदवार गिरधारी यादव के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. यहां सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमें जो भी चाहिए केंद्र सरकार हमें दे रही है और आगे भी देगी.

भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार

चुनावी सभा की अहम बातें

  • तीनों जिलों में सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के किए गए विकास कार्यों का बखान किया.
  • उन्होंने यहां एनडीए उम्मीदवारों को वोट देने के लिए जनता से अपील की.
  • सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले तेरह साल से हम आप लोगों की सेवा ही कर रहे हैं. आपके के लिए काम कर रहे हैं. आज हम आप लोगों से अपनी काम के मजदूरी मांगने आये हैं.
  • वहीं, सीएम ने सात निश्चय योजना, घर-घर बिजली और शिक्षा के क्षेत्र पर विकास जैसे तमाम कार्यों को गिनाते हुए लोगों से विकास को वोट देने की अपील की.
  • सीएम ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लोगों को लालटेन की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब हर घर बिजली है. लोगों को लालटेन की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details