बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समीक्षा बैठक में बोले CM नीतीश- 'ग्रामीण इलाकों में कोरोना की एग्रेसिव टेस्टिंग रखें जारी' - Corona test in Bihar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों की दवा की उपलब्धता और कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों को कहा कि कोरोनाकाल में हाउस होल्ड सर्वे भी कराएं.

पटना
पटना

By

Published : May 25, 2021, 10:23 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग और सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है, लेकिन कोरोना जांच की संख्या और बढ़ायें. ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्टिंग जारी रखें.

ये भी पढ़ें-IGIMS में ब्लैक फंगस के 99 मरीज भर्ती, अब तक 2 की हुई मौत

''ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा पाई जा रही है. वहां विशेष नजर रखें. पश्चिम बंगाल में पाॅजिटिविटी रेट ज्यादा है. वहां से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जांच अवश्य कराएं. जिन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है, उन सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली राशि उपलब्ध करायें.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

  • ग्रामीण क्षेत्रों में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखें.
  • ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, वहां विशेष नजर रखें.
  • पश्चिम बंगाल में पाॅजिटिविटी रेट ज्यादा है. वहां से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जांच अवश्य कराएं.
  • जिन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है, उन सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि उपलब्ध कराएं.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये हर जरूरी कदम उठाएं, हाउस होल्ड सर्वे भी कराएं.
  • होम आइसोलेशन वाले मरीजों की दवा की उपलब्धता के साथ-साथ उसकी देख-रेख में कमी ना हो.

ये भी पढ़ें-बोले मांझी- 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं'

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की स्थिति और उसके बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा, दरभंगा, सारण, पश्चिम चम्पारण, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया और पटना जिले के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में स्थिति की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details