बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM ने की किसानों के साथ बैठक, महीनेभर में समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के किसानों के साथ मीटिंग की. जहां किसानों ने बिहार में चाय नीति लागू करने की मांग की.

CM नीतीश ने की किसानों के साथ बैठक
CM नीतीश ने की किसानों के साथ बैठक

By

Published : Feb 19, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 7:35 PM IST

पटना:बुधवार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से आए किसानों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने किसानों से विचार-विमर्श किया. साथ ही किसानों से मिले सुझावों के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने किसानों को भरोसा दिलाया कि एक महीने के अंदर उनकी समस्याओं का निपटान किया जाएगा. वहीं, किसान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उत्साहित नजर आए. ये बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में की गई.

CM नीतीश ने की किसानों के साथ बैठक

ये भी पढ़ें:बिहार में शराबबंदी फेल या पास, जानें समाजशास्त्रियों की राय

किसानों ने सीएम नीतीश को बताई समस्या

जानकारी के मुताबिक यह बैठक तकरीबन 3 घंटे तक चली. जहां किसानों ने सीएम नीतीश कुमार को बताया कि उन्हें सिंचाई और भंडारण में समस्याएं आती हैं. किसानों ने सीएम को सुझाव दिया कि उनके लिए भंडारण की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा बिहार में चाय नीति को लागू करने की भी मांग उठाई. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अलग-अलग क्षेत्रों से आए किसानों ने प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जो सुझाव आम लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए हैं, उसे जल्द लागू किया.

Last Updated : Feb 19, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details