पटना: दरभंगा एयरपोर्ट के विकास के लिएमुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेउच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री की इस बैठक में मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. आज बैठक के बाद एक बार फिर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि इस मामले पर वे केंद्र सरकार का भी ध्यान आकृष्ट करेंगे.
यह भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट से दरभंगा एयरपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू
संजय झा ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर झोंक दी पूरी ताकत
मंत्री संजय झा दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकण को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. संजय झा ने पहले भी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में रुकावट को लेकर एयर फोर्स ऑथोरिटी को जिम्मेवार बताया था. उन्होंने कहा था कि बिहार सरकार ने एयर फोर्स ऑथॉरिटी को जमीन का पैसा दे दिया गया है.
इसके बाद भी एयर फोर्स की तरफ से जमीन नहीं दी गयी. इस कारण नया टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण नहीं हो रहा है. फिलहाल एक हवाई जहाज यात्री की क्षमता के अनुसार ही दरभंगा में टर्मिनल बना है. ऐसे में जब ज्यादा उड़ान एक साथ शुरू किया जाएगा तो समस्या होगी. उन्होंने कहा कि जब बिहार सरकार ने पैसा एयर फोर्स को दे दिया है, तो उन्हें जमीन दे देनी चाहिए. ताकि जल्द नए टर्मिनल का निर्माण हो सके.