बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लगेगा लॉकडाउन? सीएम नीतीश मंगलवार को ले सकते हैं बड़ा फैसला - बिहार में लॉकडाउन

सीएम नीतीश कोरोना संकट के बीच अहम बैठक किया. माना जा रहा है कि बिहार में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला ले सकती है.

COVID in patna
COVID in patna

By

Published : May 3, 2021, 6:19 PM IST

Updated : May 3, 2021, 11:03 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार की शाम हाईलेवल बैटक की . करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बीच बिहार की बिगड़ती हालात की समीक्षा की. जानकारी के अनुसार, कल यानी को मंगलवार ने एक बार फिर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग बुलाई गई है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद सरकार बिहार में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला ले सकती है.

सीएम नीतीश कुमार ने बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने आज खुद शहर में भीड़भाड़ की स्थिति, कोविड प्रोटोकॉल का पालन, मास्क पहनने का जायजा लिया है. अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर नियंत्रण करें. इससे ही संक्रमण की भी रोकथाम होगी. प्रशासन लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करे. साथ ही कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें:ITO स्थित कब्रिस्तान में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन सुपुर्द-ए-खाक

जानकारी यह भी है कि बिहार में लॉकडाउन 15 दिनों का हो सकता है. बता दें कि नीतीश सरकार को मंगलवार को ही पटना हाईकोर्ट में भी लॉकडाउन पर जवाब देना है. साथ ही IMA ने भी बिहार में लॉकडाउन लगने के सुझाव सरकार को दिए थे. IMA की ओर से दिए गए सुझाव पर सीएम नीतीश ने अधिकारियों के साथ चर्चा की.

Last Updated : May 3, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details