बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश की अध्यक्षता में JDU विधानमंडल दल की बैठक, विधायकों को सदन में उपस्थित रहने के सख्त निर्देश - Etv bharat

बिहार बजट सत्र 2022 को लेकर जदयू विधानमंडल दल की बैठक हुई. मंत्री संजय झा के आवास पर सीएम नीतीश कुमार ने बैठक की. इस दौरान बजट सत्र 2022 को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पढ़ें रिपोर्ट..

बिहार विधानमंडल दल की बैठक
बिहार विधानमंडल दल की बैठक

By

Published : Mar 2, 2022, 11:05 PM IST

पटनाः बिहार बजट सत्र 2022 के तीसरे दिन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधानमंडल दल की बैठक की ( CM Nitish hold JDU Legislature Party Meeting). जल संसाधन मंत्री संजय झा के आवास पर देर शाम यह बैठक हुई. मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. सरकार के कामकाज को मजबूती से उठाने का भी निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें- सदन में RJD ने उठाया जमीन अधिग्रहण की राशि बंदरबांट का मुद्दा, जवाब में मंत्री ने कहा- जांच कर होगी कार्रवाई

सभी मंत्री और सदस्य हुए शामिलः बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे. पार्टी के सभी मंत्री और दोनों सदन विधानसभा, विधान परिषद के सभी सदस्य बैठक में पहुंचे थे. कुछ विधायकों ने अपने क्षेत्र की समस्या को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा.

सीएम ने दिए निर्देशः पार्टी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी बात रखी. बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया कि सभी सदस्य चर्चा में भाग लें. विपक्ष को कोई मौका न दें कि सरकार के लिए परेशानी पैदा करे. बैठक से मीडिया को दूर रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details