बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News : सीएम नीतीश ने की ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक, मेंटेनेंस और सड़क निर्माण पर रखा फोकस - CM Nitish held review meeting

ग्रामीण कार्य विभाग की सीएम ने समीक्षा बैठक की जिसमें दिशा निर्देश दिया. ग्रामीण पथों का बेहतर रखरखाव विभाग द्वारा कराने को कहा. वहीं जरूरत के अनुसार अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति कराने का भी निर्देश सीएम ने दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 11:00 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंनेअधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण की योजनावार स्थिति एवं बिहार ग्रामीण पथ विभागीय अनुरक्षण नीति के संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-Watch : महिला आरक्षण बिल पर शिवसेना यूबीटी नेता अरविंद सावंत ने कही बड़ी बात

सीएम की समीक्षा बैठक: बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर सड़क होने से लोगों का आवागमन आसान होता है. ग्रामीण पथों का बेहतर रख-रखाव विभाग द्वारा ही करायें, इसके लिए आवश्यकतानुसार अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति करायें. विभाग के अभियंता पर्थों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा, सड़कें मेंटेन रहेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि संसाधनों की जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जायेगा.


सीएम ने मेंटेनेंस पर किया फोकस : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि निर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस को लेकर पथों का स्थलीय निरीक्षण अभियंता करते रहें. क्षतिग्रस्त पथों का पुनर्निर्माण कार्य भी तेजी से कराएं. मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क योजना तथा अन्य निर्माणाधीन पथों का निर्माण तेजी से पूर्ण करें.

'किए गए कार्यों को लोगों को बताएं': सीएम ने कहा कि राज्य में हमलोगों ने बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है. किए गए कार्यों को लोगों को बतायें, जिससे उन्हें पता चले कि राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधन से बेहतर ग्रामीण पथों का निर्माण कराया गया और उसकी देखभाल की जा रही है.

''हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराना ही नहीं है बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस भी उतना ही जरूरी है. विभाग द्वारा मेंटेनेंस करवाने से खर्च में भी बचत होगी और लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ मुख्यमंत्री सचिवालय और विभागीय अधिकारी और अभियंता मौजूद थे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details