पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत योजना की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. ये हाई लेवल मीटिंग मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पर हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया. मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना के तहत आने वाले लोगों का कार्ड जल्द से जल्द बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
बता दें कि लगभग दो महीने तक चले जल जीवन हरियाली यात्रा और मानव श्रृंखला कार्यक्रम के बाद अब मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की पूरी रिपोर्ट ली.
ईटीवी भारत संवाददाता ने दी जानकारी विभाग ने पेश की जानकारी
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि पूरे देश में 10 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हैं. बिहार के 1 करोड़ 8 लाख लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. हर साल 5 लाख की राशि इस योजना के तहत लोगों को इलाज के लिए दी जा रही है. बिहार में 570 सरकारी और 194 निजी अस्पताल के साथ योजना का रजिस्ट्रेशन कराया गया है.
सीएम नीतीश ने की उच्च स्तरीय बैठक ये भी पढ़ें: राजगीर में आयोजित JDU के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नहीं जाएंगे CM नीतीश, आरसीपी सिंह करेंगे उद्घाटन
पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट फॉर बिहार की हुई स्थापना
हाई लेवल मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट फॉर बिहार की स्थापना को लेकर भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री ने 2011 की जनगणना के अनुसार बचे हुए लोगों को जल्द से जल्द आयुष्मान योजना कार्ड का लाभ दिलवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.