बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया जाएंगे CM नीतीश, जीविका दीदियों से करेंगे संवाद - पूर्णिया

सीएम नीतीश कुमार जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करेंगे तथा लाभन्वितों से वार्ता करेंगे. वहां वे अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे.

nitish
cm nitish kumar purnea news cm nitish kumar in purnea

By

Published : Jan 7, 2021, 10:06 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 10:37 AM IST

पूर्णिया :सीएम नीतीश कुमार आज पूर्णिया जा रहे हैं. जहां वे जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. साथ ही जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पूर्णिया में लगभग तीन घंटे रुकेंगे.

पटना एयरपोर्ट से होलिकॉप्टर से सीएम नीतीश कुमार 12.10 बजे धमदाहा प्रखंड के दमगड़ा पंचायत के राम औतार चौक पर पहुंचेंगे. वहां से हलालपुर गांव के वार्ड नं. सात जाएंगे. सीएम वहां अरण्यक एग्री प्रोड्यूशर कंपनी लिमिटेड से जुड़ी जीविका दीदियों से संवाद करेंगे.

5753 जीविका दीदियां शेयर धारक

अरण्यक एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बैनर तले जीविका दीदियां मक्के का विक्रय करती हैं. जीविका दीदियां इसमें शेयर धारक हैं और वे खुद विपणन से जुड़ी हुई हैं. वर्तमान समय में पूर्णिया जिले के धमदाहा, बी कोठी, भवानीपुर, बनमनखी के अतिरिक्त कटिहार के कोढा में कुल 5753 जीविका दीदियां शेयर धारक हैं. जो भी लाभुक इससे लाभान्वित हुए हैं उनसे सीएम सीधे संवाद करेंगे.

दीदी की रसोई और मुख्यमंत्री कोशी मलबरी परियोजना का जायजा

मुख्यमंत्री कोशी मलबरी परियोजना के तहत कोकून पैदा करके धागा बनाने एवम् सिल्क के कपड़े बनने की पुरी प्रक्रिया से सीएम अवगत होंगे और संबंधित लाभुक से सीधा संवाद भी करेंगे. सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत पहचान करके वित्तीय सहायता देकर पशुपालन आदि का लाभ भी जिन्हें मिला है उनसे बातचीत करेंगे. हॉस्पिटल में चलने वाले दीदी की रसोई के तहत बनने वाले खाद्य सामग्री की पूरी व्यवस्था से सीएम अवगत होंगे तथा इस कार्य से जुड़े व्यक्तिओं से वार्तालाप करेंगे. समेकित बकरी भेड़ विकास योजना के तहत ग्रुप बनाने, बकरी खरीदने हेतु आर्थिक सहायता देने, फीडिंग प्रबंधन आदि की प्रक्रिया को भी देखेंगे और बातचीत करेंगे. वित्तीय समावेशन के तहत स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण कार्यक्रम की भी जानकारी प्राप्त करेंगे.

गंगा प्रसाद उत्क्रमित हाई स्कूल जाएंगे सीएम
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दमगड़ा के गंगा प्रसाद उत्क्रमित हाई स्कूल परिसर जाएंगे. जहां जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करेंगे तथा लाभन्वितों से वार्ता करेंगे. वहां वे अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे. इसके बाद दोपहर दो बजे वे पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

Last Updated : Jan 7, 2021, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details