बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने बांटे सिंबल, JDU के उम्मीदवारों ने किया जीत का दावा - bihar chubav

जदयू के तरफ से दूसरे और तीसरे फेज के बचे उम्मीदवारों को आज सिंबल बांटा गया. सिंबल लेने पहुंचे उम्मीदवारों और समर्थकों के कारण मुख्यमंत्री आवास के बाहर हलचल तेज हो गई है.

jdu bihar
jdu bihar

By

Published : Oct 9, 2020, 4:26 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार लगातार दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल दिया है. सभी उम्मीदवारों को सीएम आवास पर बुलाकर सिंबल दिया गया है. तय उम्मीदवार सिंबल लेने के लिए सीएम हाउस पहुंच रहे हैं.

सीएम आवास से सिंबल लेकर निकल रहे उम्मीदवारों ने इस बार बड़ी जीत का दावा किया. गन्ना उद्योग मंत्री बीमा भारती अपने पति अवधेश मंडल के साथ सिंबल लेने पहुंची थी. बीमा भारती ने कहा कि इस बार जीत का अंतर अधिक होगा. कहीं कोई लड़ाई नहीं है.

देखें रिपोर्ट

सीएम आवास के बाहर हलचल
जदयू उम्मीदवारों को लगातार सिंबल बांटा जा रहा है. पहले फेज के नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है. लेकिन दूसरे फेज का नामांकन शुरू हो गया है. जदयू के तरफ से दूसरे और तीसरे फेज के बचे उम्मीदवारों को आज सिंबल बांटा गया. सिंबल लेने पहुंचे उम्मीदवारों और समर्थकों के कारण मुख्यमंत्री आवास के बाहर हलचल तेज हो गई है.

जदयू 115 सीटों पर लड़ रहा है चुनाव
जदयू विधानसभा चुनाव में इस बार 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी की ओर से जल्द से जल्द सिंबल देने का काम समाप्त करने की कोशिश हो रही है. सिंबल वितरण के बाद प्रचार अभियान भी तेजी से और बड़े पैमाने पर शुरू होगा. वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री की विधानसभावार रैली और अन्य कई कार्यक्रम भी शुरू होंगे. उसकी भी तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details