बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने 55 विधान पार्षदों को सौंपी नए आवास की चाबी, नहीं पहुंचीं राबड़ी

आरजेडी की राबड़ी देवी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं, जो कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहीं. वहीं, दूसरी तरफ कार्यक्रम के दौरान विधान परिषद सदस्य सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नाम की भी घोषणा हुई, लेकिन वो भी कार्यक्रम से नदारद रहे.

नीतीश कुमार

By

Published : Nov 18, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 5:48 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने विधायक आवासन योजना के तहत विधान पार्षदों के आवासों का शिलान्यास अनावरण कर उद्घाटन किया. इस मौके पर नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण करते हुए सीएम ने 55 विधान पार्षदों को बंगले की चाबी सौंपी. वहीं, विपक्ष के कई दिग्गज नेता अनुपस्थित रहे.

पटना के आर ब्लॉक दीघा रोड के समीप 75 भवनों में से 55 भवनों का काम पूरा हो गया है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने वीरेंद्र नारायण यादव, डॉ. एनके यादव, संजीव श्याम सिंह, प्रो. संजय कुमार सिंह, केदान नाथ पांडेय, प्रेम चंद्र मिश्रा, टुन्ना पांडेय, संजीव कुमार सिंह, संजय पासवान, रामेश्वर महतो, रामवचन राय को नव निर्मित आवासों की सांकेतिक रूप से चाबी सौंपी.

पटना से संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

जब पुकारा गया मदन मोहन झा....
आरजेडी की राबड़ी देवी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं, जो कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहीं. वहीं, दूसरी तरफ कार्यक्रम के दौरान विधान परिषद सदस्य सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नाम की भी घोषणा हुई, लेकिन वो भी कार्यक्रम से नदारद रहे.

कार्यक्रम में मौजूद सीएम और डिप्टी सीएम

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
बंगला वितरण समारोह में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

शिलान्यास करते सीएम और डिप्टी सीएम

'नीतीश कुमार का सपना हुआ साकार'
वीओ- इस मौके पर विधानसभा परिषद के सभापति हारून रशीद ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना साकार हो रहा है. सभी सदस्यों के लिए एक समान बंगला बनाया गया है. कुल 75 सदस्यों को बंगला दिया जाएगा.

निरीक्षण करते सीएम नीतीश

सीएम को धन्यवाद- प्रेम चंद्र मिश्रा
वहीं, कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि दूसरे राज्यों के लिए भी बिहार एक मॉडल बनेगा. आरजेडी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नहीं आने पर कहा कि किसी काम से बाहर होंगे इसलिए नहीं आए.

पेय जल व्यवस्था को देखते सीएम

गैराज की कमी- विधान पार्षद जदयू
वहीं, जदयू के विधान पार्षद संजीव श्याम ने बंगले की तारीफ करते हुए कमियां भी बताई. उन्होंने कहा कि बंगला तो शानदार है लेकिन इसमें गैरेज की कमी है. दूसरी तरफ सूचना जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सभी चीजों की व्यवस्था हो जाएगी.

सीएम ने आवास का लिया जायजा

बता दें कि बिहार विधान परिषद के आवासीय कॉलोनी का निर्माण भवन निर्माण विभाग ने करवाया है. 18. 56 एकड़ में विधान परिषद के सदस्यों के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है. कुल 75 सदस्यों को बंगला आवंटित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 18, 2019, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details