पटना: सीएम नीतीश कुमार ने विधायक आवासन योजना के तहत विधान पार्षदों के आवासों का शिलान्यास अनावरण कर उद्घाटन किया. इस मौके पर नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण करते हुए सीएम ने 55 विधान पार्षदों को बंगले की चाबी सौंपी. वहीं, विपक्ष के कई दिग्गज नेता अनुपस्थित रहे.
पटना के आर ब्लॉक दीघा रोड के समीप 75 भवनों में से 55 भवनों का काम पूरा हो गया है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने वीरेंद्र नारायण यादव, डॉ. एनके यादव, संजीव श्याम सिंह, प्रो. संजय कुमार सिंह, केदान नाथ पांडेय, प्रेम चंद्र मिश्रा, टुन्ना पांडेय, संजीव कुमार सिंह, संजय पासवान, रामेश्वर महतो, रामवचन राय को नव निर्मित आवासों की सांकेतिक रूप से चाबी सौंपी.
जब पुकारा गया मदन मोहन झा....
आरजेडी की राबड़ी देवी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं, जो कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहीं. वहीं, दूसरी तरफ कार्यक्रम के दौरान विधान परिषद सदस्य सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नाम की भी घोषणा हुई, लेकिन वो भी कार्यक्रम से नदारद रहे.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
बंगला वितरण समारोह में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.