पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय- 2 के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास से संबंधित समीक्षा बैठक (CM Nitish Holds Review Meeting) की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत शहरों में रह रहे बेघर गरीब भूमिहीनों के आवासन के लिए सरकार ने बहुमंजिला भवन निर्माण की योजना बनायी है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे सात निश्चय पार्ट-2 की समीक्षा
बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय - 2 के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास उपलब्ध कराये जाने के संबंध में कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी. सीएम ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग बहुमंजिला भवन निर्माण को लेकर कार्ययोजना पर तेजी से काम करें. कोई भी योग्य लाभुक इस योजना के लाभ से वंचित ना हो.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बहुमंजिला भवन निर्माण हेतु स्थलों का चयन कर निर्माण कार्य योजनाबद्ध ढंग से जल्द शुरु करें. योग्य लाभुकों का ठीक से सर्वे करायें ताकि कोई भी वंचित नहीं रहे. सीएम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि शहरों में रह रहे सभी बेघर गरीब भूमिहीनों को अपना घर मिल सके. अपना घर होने से उन्हें काफी खुशी होगी और सुकून मिलेगा.
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव वित्त सह सामान्य प्रशासन विभाग एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे, वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग आनंद किशोर जुड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें-धान खरीद पर समीक्षा बैठक: अधिकारियों से बोले CM नीतीश- 'ध्यान रहे.. किसानों को समय पर हो भुगतान'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP