बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गेहूं अधिप्राप्ति की तिथि 15 जून तक बढ़ाने का मुख्यमंत्री का निर्देश - PATNA POLITICAL NEWS

CM नीतीश ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि क्रियाशील पैक्स और व्यापार मंडल की संख्या और बढ़ाएं. गोदाम की उपलब्धता, कस्टम मिल्ड राइस (सी0एम0आर0) एवं अधिप्राप्त गेहूं की आपूर्ति की गति तेज करें.

PATNA
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की वीडियो काॅन्फ्रेंस

By

Published : May 18, 2021, 6:04 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष गेहूं का अच्छा उत्पादन हुआ है. अधिक से अधिक किसानों को गेहूं अधिप्राप्ति के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें....बिहार के 'गांव वाले डॉक्टर' करें कोरोना काल में मदद: नीतीश कुमार

ये भी पढ़ें....देखिए मुख्यमंत्री जी! आपके गृह जिले में कचरा उठाने वाले ठेले से ढोया जा रहा है कोरोना मरीजों का शव

मुख्यमंत्री के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति समीक्षा की मुख्य बातें

  • अधिक से अधिक किसानों को गेहूं अधिप्राप्ति के लिए प्रेरित करें.
  • क्रियाशील पैक्स और व्यापार मंडल की संख्या और बढ़ाएं. गोदाम की उपलब्धता, कस्टम मिल्ड राइस (सी0एम0आर0) एवं अधिप्राप्त गेहूं की आपूर्ति की गति तेज करें.
  • गेहूं अधिप्राप्ति की समय सीमा 15 जून 2021 तक करें ताकि अधिक से अधिक किसान अपना गेहूं बेच सकें और उनको इसका लाभ मिले.
  • क्रियाशील पैक्स और व्यापार मंडल की संख्या और बढ़ाएं.
  • गोदाम की उपलब्धता, कस्टम मिल्ड राइस (सी0एम0आर0) एवं अधिप्राप्त गेहूं की आपूर्ति की गति तेज करें.
  • राज्य सरकार द्वारा बिहार के सभी राशन कार्ड धारियों को मई माह का राशन मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है. इसको लेकर यह सुनिश्चित करें कि सभी को इसका लाभ मिले.

इस दौरान सहकारिता विभाग की सचिव श्रीमती बंदना प्रेयसी ने गेहूं अधिप्राप्ति के संबध में एक प्रस्तुतीकरण भी दिया. प्रस्तुतीकरण में उन्होंने जिलावार गेहूं अधिप्राप्ति की अद्यतन स्थिति, मई माह में अधिप्राप्ति की साप्ताहिक स्थिति, गेहूं बेचने वाले किसानों की संख्या, पेमेंट की स्थिति आदि की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि प्रोक्योरमेंट पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू कर दिया गया है, जिसका लाभ अभी छह जिलों के किसान ले रहे हैं. किसान सलाहकार के माध्यम से गेहूं बेचने वाले किसानों का सर्वेक्षण करवाया जा रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details