पटनाःफ्लाइंग किंग मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. उनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
इसे भी पढ़ेंः Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार
देश में शोक की लहर
कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते मिल्खा सिंह के निधन से देश में शोक की लहर है. बिहार में भी राज्यपाल फागु चौहान, जल संसाधन मंत्री संजय झा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी सहित कई नेताओं ने शोक किया है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी सभी दलों के नेता मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मिल्खा सिंह ने एशियाई खेलों मे भारत का मान बढ़ाया था-लालू प्रसाद
मिल्खा सिंह के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. संवेदना व्यक्त करते हुए लालू यादव ने कहा कि मिल्खा सिंह देश के सम्मान थे. उन्होंने एशियाई खेलों मे भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए चार बार स्वर्ण पदक जीता और देश का मान बढ़ाया. वे पद्मश्री सम्मान से सम्मानित थे. उनके अंदर गज़ब की फुर्तीऔर ऊर्जा थी. इनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
पीएम मोदी ने भी शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारत ने ऐसा महान खिलाड़ी खो दिया जिनके जीवन से उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी. असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान रखने वाले अपने प्रेरक व्यक्तित्व और लाखों के चेहेते मिल्खा सिंह के निधन से मैं आहत हूं.